Total Pageviews

31 October, 2013

Five Minute Hospital Ad ---





In March- April 2013, I had done the shooting for the advertisement of this corporate hospital. It was a very entertaining and exhilarating experience for me. The whole story will write sometime later but now enjoy this Ad. Do not forget to smile after watching it .

Livlife Hospital Ad
Director : Ravi & Vikash
Cinematographer : Raghu
Music : Praveen

16 October, 2013

The Reaction


Recently I got my mobile repaired. It was out of order from long. Today, I was watching all the photos of media gallery of the mobile. At one photo, my eyes stopped for a while. Oh! I had taken her photo that day .Her photo reminded me the whole incident that took place last year in July or August.


It was afternoon and after having lunch from a restaurant at Hyderguda, I was waiting for bus to reach Rajendra Nagar. The bus stop is nearby traffic signal and I along with some passengers, was waiting for bus at road side. I saw a handicapped lady beggar was pestering all the passengers for alms. Her left leg was amputated from below the knee and she was dragging herself to reach the passengers. That day temperature was very high and passengers were quite uncomfortable standing in scorching sunlight. In addition to that, the beggar was nothing but a pest to them. Most of them were either scolding or avoiding her. Without bothering the treatments of the passengers, she kept on importuning for alms. I went under the shade of a shop to avoid sunlight and from there I was watching the whole happening.

I saw, suddenly a car came on the pavement from the back street. As everybody was watching main road traffic, this sudden arrival of the car surprised them. Some of the passengers took one or two step back to give the way for car to go. The lady beggar, too, dragged herself towards the shop to   avoid accident but unfortunately her amputated limb came under the wheel. The wheel came over the tip of the amputated limb and she cried loudly. Hearing her cry, the driver immediately stopped the car and came out of it. In fact, he was not the driver but the owner of the car. After getting down the car without bothering her pain he profusely abused the lady beggar and commanded her to sit at the last edge of the road. The lady beggar was writhing in pain and holding the amputated limb on the hands, she was vigorously blowing winds from her mouth on it. She must have been feeling burning sensation on the limbs. I immediately noted down the number of the car, thinking that it may require if she complains to police. It was completely car owner’s mistakes. He came on the road from the street suddenly, without making any sound or honking the horn. Meanwhile all the passengers gathered around the lady beggar. The car owner was feeling an unsaid pressure from the passengers. Thankfully, the lady beggar got only some bruises on the limbs. As wheel was on the limbs, it put tremendous pressure on the nerve system, so she was feeling burning sensations otherwise it was not so big injury. Giving a disdain look, the car owner took some money from the purse and tried to give that to the lady beggar. She refused. He again added some more money and then tried to give her, but without uttering a word, she gave the car owner a very stern look. He could not stand it. Keeping money in the pocket, he again abused her. Then, he sat on the car and sped off. Seeing him leaving, the lady beggar dragged herself and anyhow picked up two stones that was nearby her and vigorously threw at the car. I could not resist smiling. Who says—revolution cannot take place in our country! Meanwhile a bus came and most of the passenger got on that bus. Two- three labor looking passengers were with her. One passenger brought banana for her; other gave her twenty or thirty rupees. I went to nearby medical shop and brought handiplast, detol & bandage for her.

It is almost more than one year passed but still I am unable to forget the accident, the uncouth and unsympathetic behavior of the car owner and the reaction of the handicapped lady beggar.

Haiku XX



I

Missing your
Healing touch in my
Barren soul



II


Wilting Spirit
Discovers you always
Within me


III

Being with you
Cleanse my sordid past
Every night.


~~~ Ramanuj Dubey 

Haiku -XIX


I

The smiling sun
Makes everything arresting
Everyday morning


II


Entangled
In my memory
Your fairy tale


III


With moist eyes
I always honour
Your Kind love



~~~ Ramanuj Dubey


Cry



The System’s
Sardonic smile
Increases
The intensity of
The oppressed’s cry 


~~~ Ramanuj Dubey

Nonsense Talk - X - कल्चर 'सरवाद ' का .


कल्चर 'सरवाद ' का .

तीन साल पहले की बात है .'उड़ान ' देखकर जब मैं अपने मित्र के साथ सिनेमा हॉल से निकला तो देखा मित्र उदास है .पूछा - तो टाल गया . फिर पूछा - तो बोला - डर लगता है यार , फिल्म की तरह मेरा बाप भी यह न कह दे की कल से मुझे ' सर ' बोलो . मैं हँसा . मैं चाचा जी को अच्छे तरीके से जानता हूँ . निहायत ही शरीफ और शांत किसम के आदमी हैं . हाँ , कभी कभी मेरे ग्रेजुएट लेकिन बेरोजगार मित्र पर जरुर भड़क जाते हैं . उन्हें लगता है वो धीरे धीरे निकम्मा होता जा रहा है .लेकिन को अपने को 'सर ' कहलवायेंगे - ना ना - ऐसा तो नहीं होना चाहिए .
मुझे हँसता  देखकर मित्र भड़क गया - हँस ले बेटा - . मुझे लगने लगा है की आजकल मैं नौकर हो गया हूँ घर का . मुफ्त का ड्राईवर हो गया हूँ . ऑफिस लाना , पहुँचाना . सच कहता हूँ अगर अगर मेरे बाप ने ये फिल्म देख लिया तो मुझसे अपने को 'सर ' कहलवाके ही छोड़ेगा . फिल्म देख देख कर बुड्ढे का दिमाग ख़राब हो रहा है . मुझे याद आया . पिछली बार चाचा जी ने ' बागबान ' देखा था और उसके बाद से उनकी प्रीति चाची जी के लिए दुगुनी हो गई थी . इसमें घाटा बेचारे मेरे मित्र को हुआ था - उसकी पाकेट मनी आधी कर दी गयी थी .

लेकिन 'सर ' कहने में दिक्कत ही क्या है - मैंने चुटकी ली .
वो भड़क गया - कहने लगा - सच कहूँ तो 'सर ' कोई सम्मानजनक शब्द है ही नहीं . ये शोषक समाज के संबोधन के लिए बना है जिसे शोषित इस्तेमाल करते हैं अपने आकाओं के इगो सेटिसफेक्सन के लिए . मुझे डर लगता है की बेरोजगारी के चलते बाप बेटे का रिश्ता कहीं शोषक -शोषित में ना बदल जाए.
मुझे कहीं से भी मेरा मित्र शोषित नजर नहीं आ रहा था . चाचा जी के गुस्से वाले क्षण में ( जो यदा कदा ही आता था ) वो पारासाईट जरुर था , लेकिन नॉर्मली वो उनका दुलारा ही था . खैर , मैं अपने इस मित्र से बहस करने की गलती कभी नहीं करता जब वो अपने रॊ में हो . अब मेरे मित्र का सारा गुस्सा 'सर ' शब्द पर आ गया था . 'सर ' सोसाइटी को हेरारकी में बांटता है . ये शब्द सोशल जस्टिस के लिए भी खतरा है . वगैरह - वगैरह.

उस मुलाकात के कुछ दिनों बाद पता चला की मेरे मित्र ने रेलवे ज्वाइन कर लिया है . काफी खुशी हुई , चलो अच्छा हुआ .

दो महीने पहले जब मेरे मित्र ने  फ़ोन पर 'सर ' कहकर संबोधित किया तो मैं जरा चौंका .
" कैसे हैं सर " - मेरे मित्र की ही आवाज थी . ऐसा लग रहा था मानो राग पीलू गा रहा हो .
"ठीक हूँ भाई "- मैंने जवाब दिया .
"और बताइए सर " - उसका अगला प्रश्न था .
मुझे झुंझलाहट हो रही थी . आश्चर्य हो रहा था . यही शख्स था जिसे 'सर ' शब्द से भारी चिढ थी और अभी फ़ोन पे 'सर सर ' किये जा रहा है .
पूछा , तो बोलने लगा - अरे सर , अब तो सुबह से लेकर शाम तक इतनी बार 'सर ' बोलता और सुनता हूँ की ये शब्द अब तालू से सट गया है . और तो और घर में भी 'सर ' ही सुनता हूँ .
मेरे कान खड़े हो गए . मैंने कहा मतलब  घर में ही शोषित शोषक वाला रिलेशन .
उसने चटकारे लेते हुए कहा - अरे नहीं सर , ऐसा नहीं है . पत्नी प्यार से 'सर' कहती है और हम 'मैडम '. 'सर -मैडम , मैडम -सर ' - ये शोषित शोषक वाला रिलेशन थोड़े ही है , ये तो रेस्पेक्ट दो , रेस्पेक्ट लो वाली बात है . मुझे तेलगु कॉमेडियन ब्रह्मानंदम के फेमस डायलाग 'गीव रेस्पेक्ट , टेक रेस्पेक्ट ' की याद आ गयी .

उस दिन मुझे लगा की 'सर ' शब्द की स्वीकार्यता समाज में तेजी से बढ रही है . वो जमाना गया , जब 'सर ' सरकार बहादुर देती थी और 'सर ' से सर टाइप के लोग चिपके रहते थे . जब 'सर ' लोग दुखी हो जाते थे तो सरकार बहादुर को कभी कभी 'सर ' उपाधि लौटा देते थे . अब इस लोकतंत्र में 'सर' की उपाधि पाना मोबाइल के कनेक्शन पाने से भी आसान और सस्ता है . आप से काम पड़े तो 'सर ',  काम  निपटाना हो तो 'सर ', बड़े हो तो 'सर ', छोटे हो तो 'सर ' , अच्छे हो तो 'सर ' , बुरे हो तो भी 'सर ' . फिर जब आपका काम निकल जाए तो आप बिना नोटिस के भी सर को  'सर ' संबोधन से निकाल सकते है .

सचिवालय के चपरासी साधो जी को मैं जानता हूँ . वो ऑफिस में बहुत हैरान परेशान रहते है . कहते हैं - जब भी कोई ऑफिस आता है साहब से मिलने तो हमें भी 'सर ' कहता है , लेकिन साहब से मिलने के बाद हम फिर चपरासी हो जाते हैं . मिलने से पहले तक 'सर ' रहते है   मिलने के बाद 'सर टाइटल छिन जाता है .

मैंने पूछा - " फिर  आप कैसे निपटते हो "
उसने मुस्कुराते हुए कहा - " सिंपल है जी . जो जितना ज्यादा 'सर ' बोलता है , उससे उतना गुणा दस रुपया बढ़ा के मांगता हूँ साहब से मिलवाने के लिए ."
मैंने आश्चर्य से कहा - 'सर ' बोलने की सजा .
वो मुस्कुराते हुए बोला - " अरे नहीं  नहीं . 'सर ' की उपाधि से बाद में हटाने का हर्जाना ".

खैर ... अब कोई सामान्य नहीं है , सब 'सर ' है . आप 'सर ' है , मैं 'सर ' हूँ . जो 'सर ' है वो तो 'सर ' हैं ही , उनके बच्चे भी 'सर ' है . नेता 'सर ' है , अफसर 'सर ' है . नौकर 'सर ' है , चाकर 'सर ' है . यह भारतीय लोकतंत्र के 'सरवाद' का समय है जो दूर से दिखता तो ' अवसरवाद ' की तरह है , लेकिन अवसरवाद से निहायत ही अलग है .'सरवाद ' में विनम्रता से काम निपटाने की धारणा  है , सम्मान देकर और सम्मानीय होने का भाव है . ये एक नए कल्चर की शुरुआत है जो बेहद अलग और मजेदार है .


 ~~ ~~ रामानुज दुबे