पहले ने कहा
मैं प्रगतिशील हूँ
क्योंकि मैं चिकेन खाता हूँ
दूसरे ने कहा
मैं प्रगतिशील हूँ
क्योंकि मैं गाय खाता हूँ
तीसरे ने कहा
मैं प्रगतिशील हूँ
क्योंकि मैं सुअर खाता हूँ
चौथे ने कहा
मैं भी प्रगतिशील हूँ
क्योंकि मैं कबूतर खाता हूँ
पांचवें ने कहा
मैं सबसे बड़ा प्रगतिशील हूँ
क्योंकि मैं आदमी खाता हूँ
चबाता हूँ
डकार मार पचा जाता हूँ
आदमी के खून पी
पला बढ़ा मैं
आदमी को
आदमी के हित की बात बताता हूँ
उस पांचवें सत्तासीन को देख
चारों ने शर हिला डुला कर
एक सुर मैं कहा
हाँ - हाँ -
तुम सबसे बड़े प्रगतिशील हो .
~~~ रामानुज दुबे
मैं प्रगतिशील हूँ
क्योंकि मैं चिकेन खाता हूँ
दूसरे ने कहा
मैं प्रगतिशील हूँ
क्योंकि मैं गाय खाता हूँ
तीसरे ने कहा
मैं प्रगतिशील हूँ
क्योंकि मैं सुअर खाता हूँ
चौथे ने कहा
मैं भी प्रगतिशील हूँ
क्योंकि मैं कबूतर खाता हूँ
पांचवें ने कहा
मैं सबसे बड़ा प्रगतिशील हूँ
क्योंकि मैं आदमी खाता हूँ
चबाता हूँ
डकार मार पचा जाता हूँ
आदमी के खून पी
पला बढ़ा मैं
आदमी को
आदमी के हित की बात बताता हूँ
उस पांचवें सत्तासीन को देख
चारों ने शर हिला डुला कर
एक सुर मैं कहा
हाँ - हाँ -
तुम सबसे बड़े प्रगतिशील हो .
~~~ रामानुज दुबे