Total Pageviews

44080

24 May, 2014

प्रगतिशील

पहले ने कहा
मैं प्रगतिशील हूँ
क्योंकि मैं चिकेन खाता हूँ

दूसरे ने कहा

मैं प्रगतिशील हूँ
क्योंकि मैं गाय खाता हूँ

तीसरे ने कहा

मैं प्रगतिशील हूँ
क्योंकि मैं सुअर खाता हूँ

चौथे ने कहा

मैं  भी प्रगतिशील हूँ
क्योंकि मैं कबूतर खाता हूँ

पांचवें ने कहा

मैं सबसे बड़ा प्रगतिशील हूँ
क्योंकि मैं आदमी खाता हूँ
चबाता हूँ
डकार मार पचा जाता हूँ
आदमी के खून पी
पला बढ़ा मैं
आदमी को
 आदमी के हित की बात बताता हूँ

उस पांचवें सत्तासीन को देख

चारों ने शर हिला डुला कर
एक सुर मैं कहा
हाँ - हाँ -
तुम सबसे बड़े प्रगतिशील हो .

~~~ रामानुज दुबे 

No comments:

Post a Comment