Total Pageviews

44085

19 May, 2011

रिश्ता


रिश्ता

सांप और सीढियों
सा हमारा रिश्ता
चढ़ाव उतरन से
आजिज मै
काश सीखा होता
तुम्हारी तरह
गिरगिट जैसे
दीवारों को पकड़
शिकार को
गटक जाना
या रंग बदल
झाड़ियो में छुप
नए शिकार को
चुन पाना

तेरे साये से
मुक्त मै
अब इस बात का
कोई गुरेज नहीं
तुम
परी बनो या पतिता

रामानुज दुबे

(यह कविता मेरे उन सारे दोस्तों को समर्पित जिन्हें दुखी आत्मा टाइप कविता पसंद है )








No comments:

Post a Comment