हम अपने बंद कमरे के गुलाम
कमरे तक सिमित हमारी भावनाए
बंद खिडकियों मे बंधे हम
पुराने परदे की तरह जर्जर
धीमी रौशनी का आकाश
ना इन्द्रधनुष ना प्रकाश
ना आशा का फैलाव
विस्वास का अभाव
सपने तक सिमित है
कमरे की परिधि भर
खुले आसमान में
खो जाने का भय
ताज़ी हवा से
संक्रमित होने का संसय
आकाश का अजनवी विस्तार
कमरे का गन्दला फर्श भी दीखता साफ
कमरा सच नहीं है
सच आकाश है
कमरे के आगे
कमरे का विस्तार है
रामानुज दुबे
No comments:
Post a Comment