Total Pageviews

44109

12 June, 2010

मैया ..........

मैया
याद आती हो मुझे बार बार

एक लम्बा अरसा हुआ
तेरे आँचल में सोए
छाती पर शर रख
फफक कर रोए

मैया
याद आती हो मुझे बार बार

तुम जब भी
सहलाती मेरे बाल
खिचती मेरे नाक को
चूमती मेरे गाल
तेरे गोद में सिमट जाता
मेरा पूरा संसार

मैया
याद आती हो मुझे बार बार

तुम रहना
सदा मेरे साथ
चाहता हूँ
बना रहूँ शिशु
चिरकाल
तेरे साथ खेलूँ
करता रहूँ नखरे
तू हस कर कहती रहना
अब तो कर बस रे




रामानुज दुबे

2 comments: